अलीगढ़, अक्टूबर 5 -- अलीगढ़। बिट एजुकेशन ग्रुप में रविवार को भव्य अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिटी मजिस्ट्रेट अतुल गुप्ता, विशिष्ट अतिथि सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह ने शिरकत की। सेरेमनी में संस्थान के छात्र-छात्राओं को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। जिन विद्यार्थियों को विभिन्न कंपनियों में नौकरी प्राप्त हुई, उन्हें मुख्य अतिथियों द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। वहीं कंप्यूटर शिक्षा से संबंधित कोर्स पूरा करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट अतुल गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि "आज के युग में डिजिटल एजुकेशन ही सफलता की असली कुंजी है। विशिष्ट अतिथि सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह ने भी बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्द...