हापुड़, अप्रैल 5 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर माजरा में शनिवार को पांच बिटौरों में अचानक आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। दमकल कर्मियों ने किसी तरह ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बिटौरे जलकर राख हो गए थे। जानकारी के अनुसार किसी व्यक्ति ने शनिवार को कूड़े पर पड़े भूसे को जलाने के लिए आग लगा दी थी। कुछ देर बाद में व्यक्ति ने इस आग को बुझा भी दिया था। लेकिन आग की कुछ चिंगारी कूड़े में रह गई थी। हवा के कारण कूड़े से निकली चिंगारी प्रदीप, तेजवीर, सूरज, किशन व संजय सैनी के बिटौरों में जा पहुंची थी। इससे सभी के बिटौरों में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हवा चलने के कारण आग बढ़...