बदायूं, दिसम्बर 13 -- बदायूं। जरीफनगर थाना क्षेत्र के समसपुर मलिक फत्ता गांव में बिटौरा (भूसा ढेर) में आग लगाने और मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव के रहने वाले रमेश पुत्र नबाव सिंह ने बताया कि आठ दिसंबर 2025 की शाम करीब तीन बजे वह नाधा बाजार में था, तभी गांव के पंजाबी पुत्र सूरान ने फोन पर सूचना दी कि उसके बिटौरे में कुछ लोगों ने आग लगा दी गई है। जब रमेश मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड और डायल यूपी 112 को सूचना दी और आग बुझाने में मदद की, लेकिन तब तक बिटौरा पूरी तरह जल चुका था। रमेश का आरोप है कि गांव के विशेष पुत्र सतेंद्र, सर्वेश पत्नी विशेष और बबलू पुत्र भूरे ने आग लगाई थी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद जब उसने आरोपियों से बातचीत की तो कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसके बा...