इटावा औरैया, मई 19 -- ब्रह्माकुमारीज के सिविल लाइंस केंद्र पर जेठ मास की तपती गर्मी में पक्षियों के संरक्षण हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। केंद्र प्रभारी बीके नीलम ने कहा कि पक्षी हमारे मित्र हैं, पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पक्षियों की रक्षा करना हमारा दायित्व है। वर्तमान मौसम को ध्यान में रखकर हम सभी को यथाशक्ति उनके दाने-पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पक्षी वह प्राणी है जो मानव को सिखाते हैं कि चाहे जितनी ऊंची उड़ान उड़ो पर अपनी जमीन से नाता जोड़ कर रखो । इसी प्रकार इस भौतिक जगत में हम चाहे जितनी ऊंचाई पर पहुंच जाए परंतु परमात्मा पिता से संबंध जोड़े रखें। बीके प्रीति ने कहा कि बिटिया की तरह चिड़िया भी आंगन का श्रृंगार है आने वाली पीढ़ी उनका फुदकना देखने के लिए तरस ना जाए इसके लिए अभी से काम करना बहुत जरूरी है।पंकज न...