नई दिल्ली, अगस्त 14 -- नई दिल्ली। बिटकॉइन की कीमत पहली बार 1,24 लाख डॉलर यानी 1.08 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है। गुरुवार को बिटकॉइन ने अपना नया शिखर बनाया। 2009 में जब सतोशी नाकामोटो नाम के किसी व्यक्ति ने इसे बनाया था तब इसकी कीमत शून्य थी। बिटकॉइन की पहली बड़ी कीमत बढ़ोतरी अक्टूबर 2010 में हुई थी। जब एक बिटकॉइन की कीमत लंबे समय तक 0.10 डॉलर (करीब आठ रुपये) के करीब स्थिर रहने के बाद ऊपर जाने लगी। वर्ष 2013 तक इसकी कीमत 1000 डॉलर के पार पहुंच गई थी। पिछले एक साल में इसकी कीमत में 57 लाख रुपये का इजाफा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...