झांसी, फरवरी 4 -- झांसी,संवाददाता बिजौली ग्रोथ सेंटर में 28 जनवरी को बंधक बनाकर 09 बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया था। पुलिस ने उक्त गैंग के सरगना सहित 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि चार अन्य बदमाश फरार है। पुलिस की माने तो उक्त गैंग ने 20 जनवरी को बल्लपुर-मथुरापुरा हाइवे पर बने अंडर ब्रिज से निकल रहे प्रदीप प्रजापति की बाइक, मोबाइल फोन व एक हजार रुपए लूटे थे। पुलिस ने पकड़े गए 5 बदमाशों से ढाई लाख कीमत की ज्वैलरी, 40 हजार की नगदी, 4 तमंचे, 6 कारतूस व दूसरी वारदात में लूटी गई बाइक बरामद कर ली है। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में बाइक लूट की वारदात के 8 दिन बाद बिजौली ग्रोथ सेंटर में महेन्द्र झां के यहां शाम साढे 8 बजे बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लाखों रुपए की ज्वैलरी व नगदी लूट को अंजाम दिया था। बिजौली ग्रोथ सेंटर निवासियों में फैली दहशत के...