सहारनपुर, मई 21 -- सहारनपुर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बिजोपुरा में ट्रांसफार्मर का लोड चेक करने साथी कर्मचारियों के साथ गए जेई को तीन नकाबपोश युवकों ने रोक लिया। युवकों ने जेई की लाठी-डंडों से पिटाई करते हुए हंगामा किया। आरोपियों की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित ने कोतवाली देहात में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव घुन्ना फीडर पर तैनात विद्युत निगम के जेइ राजू ने बताया कि मंगलवार की दोपहर साथी कर्मचारी अमरीश कुमार, राजमोहन, विकेश कुमार, राजिक के साथ गांव बिजोपुरा में ट्रांसफार्मर का लोड चेक करने जा रहे थे। गांव में घुसने से पहले ही एक बाइक पर आए तीन नकाबपोश युवकों ने उनको घेर लिया। युवकों ने गाली-गलौच करते हुए हंगामा किया। इसके पश्चात लाठी-डंडों से मारपीट कर उनको घायल कर दिय...