लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 18 -- बिजुआ सीएचसी में मानसिक स्वास्थ्य का शिविर लगाया गया। इसमें 280 मरीज में 45 मरीज मानसिक रोगी निकले। इन सभी मरीजों का परीक्षण कर इलाज किया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ सुभाष वर्मा ने बताया गया कि ग्रामीण अंचलों में रहने वाले लोगों को झाड़ फूंक व ओझा हकीम से दूर रहकर मानसिक बीमारियों के इलाज को करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए डॉक्टर की टीम जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाकर इलाज किया जा रहा है। मानसिक स्वास्थ्य शिविर में जिला अस्पताल से मनोचिकित्सक डॉ अखिलेश शुक्ला ने कैंप में मरीजों को देखा गया। इस दौरान उनके साथ मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम और एनसीडी की टीम सहित सीएससी के डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। मनोचिकित्सक डॉ अखिलेश शुक्ला ने इस दौरान कह...