लखीमपुरखीरी, नवम्बर 25 -- भीरा थाना क्षेत्र में चोरों ने दो प्राथमिक विद्यालयों को निशाना बनाते हुए स्कूल में रखा समान चोरी कर लिया। सोमवार सुबह जब स्कूल खुला तो चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गयी है। रविवार रात चोरों ने राजगढ़ उच्च प्राथमिक विद्यालय और भूपुरवा विद्यालय के रसोई घरों का ताला तोड़कर सामान चुरा लिया। राजगढ़ उच्च प्राथमिक विद्यालय से चोर एक भरा हुआ गैस सिलेंडर, 20 किलोग्राम आटा, एक बाल्टी तेल, दाल और सब्जियां सहित अन्य खाद्य सामग्री ले गए। वहीं, राजगढ़ से लगभग 4 किलोमीटर दूर स्थित भूपुरवा विद्यालय के रसोई घर से भी गैस सिलेंडर चोरी होने की सूचना है। राजगढ़ विद्यालय के प्रधानाध्यापक के बाहर होने के कारण, अन्य अध्यापकों ने ग्राम प्रधान और भीरा पुलिस को चोरी की सूचना दी। उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।...