गुड़गांव, नवम्बर 17 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रेलवे स्टेशन से बिजवासन की ओर जाने वाले ट्रैक पर एक युवक का शव मिला। यह शव सराय अलावर्दी अंडरपास के पास किलोमीटर नंबर 29/5-4 पर पड़ा था। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर प्रधान सिपाही नीलम तुरंत मौके पर पहुंचीं। शव रेलवे लाइन के किनारे ऐसी स्थिति में पाया गया, जिससे प्रथम दृष्टया यह आशंका जताई जा रही है कि युवक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आया होगा। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। मृतक की शिनाख्त सुनिश्चित करने के लिए जीआरपी गुरुग्राम ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और गुरुग्राम मोर्चरी भेज दिया है। मृतक की उम्र लगभग 31-32 वर्ष अनुमानित है। र...