फतेहपुर, जुलाई 24 -- फतेहपुर। भाकियू की मासिक बैठक का आयोजन नहर कालोनी में किया गया। जिसमें 30 जुलाई को प्रयागराज में होने वाले आंदोलन की समीक्षा की गई। युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा कि सभी पदाधिकारी निश्चित कर लें कि महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में किसानों को शिरकत कराई जाए। वहीं राष्ट्रीय संगठन मंत्री पद पर राजेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष पद पर नवल सिंह पटेल का स्वागत भी किया गया। किसानों ने कहा कि यदि किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिलती तो जिले में एक साथ चक्का जाम किया जाएगा। साथ ही नहरों में पानी व खाद की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने की मांग की। इस मौके पर सालिगराम यादव, भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...