देवघर, मई 29 -- सारवां। बनियाडीह गांव निवासी सुरेंद्र दास की पत्नी 25 वर्षीया हेमंती देवी व तीन वर्षीय पुत्र विष्णु कुमार बिजली स्पर्शाघात में गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारवां में किया गया। परिजनों द्वारा बताया गया कि सुरेंद्र दास अपनी पत्नी व बच्चे के साथ उनके बड़े पुत्र मनीष कुमार की हत्या को लेकर कांड दर्ज कराने थाना आये थे। बताया कि बरगद पेड़ के पास झुल रहे एक बिजली तार के संपर्क में आ जाने से दोनों को बिजली का करंट लग गया। इस घटना को लोग बड़ी विडंबना समझ रहे थे। वहीं थाना में भीड़ भाड़ वाले स्थान पर बिजली का नंगा तार का होना लोगों ने इसे सुरक्षा को लेकर प्रश्नचिन्ह खड़ा होना बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...