गुड़गांव, अगस्त 16 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में शनिवार को आग लगने की दो अलग-अलग घटनाएं हुईं। अतुल कटारिया चौक के पास बिजली के सामान के गोदाम में भीषण आग लग गई। इसके अलावा मानेसर के औद्योगिक क्षेत्र में गैस पाइपलाइन में रिसाव के बाद आग भड़क गई। राहत की बात यह रही कि दोनों घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ। अतुल कटारिया चौक के पास एनएसए ट्रेडेक्स नामक बिजली के सामान के एक गोदाम में सुबह करीब साढ़े दस बजे भीषण आग लग गई। गोदाम में कूलर, वॉशिंग मशीन और रूम हीटर जैसे ज्वलनशील बिजली के उपकरण रखे होने के कारण आग की लपटें तेजी से फैलीं। वह दूर से ही दिखाई दे रही थीं। इससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही भीमनगर फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। फायर ऑफिसर नरेंद्र यादव ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए कुल...