सिद्धार्थ, मई 22 -- उस्का बाजार। नगर पंचायत उस्का बाजार के सरदार पटेल नगर की सभासद कांती देवी के पति विनोद वर्मा ने बुधवार को अपने वार्ड में व्याप्त बिजली समस्या के समाधान के लिए सांसद जगदंबिका पाल को प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने समस्या समाधान की मांग की। प्रार्थनापत्र में लिखा है कि सरदार पटेल नगर में 250 केवीए के दो ट्रांसफार्मर लगे हैं। एक ट्रांसफार्मर नगर क्षेत्र के फीडर से जुड़ा है जबकि दूसरा ग्रामीण क्षेत्र के फीडर से जुड़ा है। कभी आधे वार्ड में बिजली रहती है और आधे वार्ड में अंधेरा रहता है। ग्रामीण क्षेत्र के फीडर से जुड़े ट्रांसफार्मर के उपभोक्ताओं का शोषण हो रहा है। बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार कहा गया लेकिन सुधार नहीं हुआ। उन्होंने सांसद से बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...