रायबरेली, सितम्बर 17 -- खीरों, संवाददाता। क्षेत्र के खरगापुर के अफसरी गांव में बुधवार को दलित बस्ती के ग्रामीणों ने बिजली संकट के खिलाफ जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से तार जर्जर होने के कारण बार-बार टूट जाता है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद विभागीय अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की बदहाल व्यवस्था के कारण गांव अंधेरे में डूबा हुआ है। कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गई और जनसुनवाई पोर्टल पर भी समस्या दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। धरना-प्रदर्शन में विजय प्रताप, ओमप्रकाश, बबलू, आकाश, सलिल बाजपेई, विवेक बाजपेई, निर्मला देवी, राम दुलारी, रेखा, राम शंकर, कालीदीन समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इनसेट समस्या सुनने मौके पर पहुंचे जेई सेमरी उपकेंद्र के जेई रविकांत प...