सीतापुर, मई 24 -- सीतापुर, संवाददाता। जनपद में विद्युत विभाग के उप्र पावर कॉर्पोरेशन, डिस्कॉम, पारेषण और उत्पादन निगम द्वारा घोषित अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार को देखते हुये जिला प्रशासन ने तैयारी की है। जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक आनंद के निर्देशन में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर को 24 घंटे जिला नियंत्रण कक्ष के रूप में क्रियाशील कर दिया गया है, जो शनिवार से अग्रिम आदेशों तक संचालित रहेगा। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी देवेंद्र कुमार मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर/अतिरिक्त मजिस्ट्रेट (प्रथम) को नामित किया गया है। उनसे आवश्यकतानुसार सीधे संपर्क के लिए उनका मोबाइल नंबर 7451880049 उपलब्ध रहेगा। उपभोक्ता नियंत्रण कक्ष से संपर्क के लिए लैंडलाइन नं.- 05862-245753, टोल फ्री हेल्पलाइन-1077 और सीयूजी मोबाइल नं.- 9454416556 पर संपर्क कर...