हजारीबाग, जुलाई 14 -- बरही प्रतिनिधि। गौरियाकरमा के निश्चितपुर गांव में बिजली समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को विधायक के पहल पर समस्या से निजात मिली। विधायक मनोज यादव और मुखिया कुमारी मीरा के संयुक्त प्रयास से 24 घंटे के अंदर गांव में 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के हर गांव तक निर्बाध बिजली पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। वह इसके लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि राजन ओम, वार्ड सदस्य जितेंद्र रजक, सीताराम सिंह समेत ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...