सुल्तानपुर, सितम्बर 2 -- चांदा, संवाददाता। विकास खंड प्रतापपुर कमैचा के कई गाँवों में बिजली समस्या से ग्रामीण जूझ रहे हैं। अखिल भारतीय किसान संघ के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रामभजन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर क्षेत्र के हड़िया, सरपतहा, अमहा, सराय गोपाल आदि गांवों में विद्युतीकरण की मांग की थी। प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव ने अध्यक्ष पावर कारपोरेशन उत्तर प्रदेश को पत्र लिख कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...