मेरठ, नवम्बर 4 -- सरूरपुर। भाजपा के जिला प्रतिनिधि लक्की सैनी जसड़ ने सोमवार को सरूरपुर क्षेत्र के गांव डाहर एवं मेहरमती गणेशपुर के ग्रामीणों के साथ सरधना तहसील दिवस में पहुंचकर बिजली समस्याओं को लेकर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि लंबे समय से कम वोल्टेज, जर्जर तारों और बार-बार बिजली बाधित होने की समस्या बनी हुई है। इससे आमजन, किसान और विद्यार्थियों को भारी परेशानी हो रही है। कई स्थानों पर खंभों की मरम्मत और नई लाइनों की आवश्यकता भी जताई गई। वहीं, अधिशासी अभियंता दुर्गेश जायसवाल ने समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...