रिषिकेष, अगस्त 12 -- सौंग नदी की बाढ़ में ऊर्जा निगम की 33केवी की लाइन बहने के बाद से रायवाला क्षेत्र की चार ग्रामसभाओं में अंधरा पसरा हुआ है। सोमवार दोपहर से गुल हुई बत्ती मंगलवार की रात तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। बिजली ठप होने से गांवों में पेयजल की सप्लाई भी लड़खड़ा गई, जिससे स्थानीय लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। निगम के कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद भी बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं होने से क्षेत्र के लोगों में हाहाकार की स्थिति बन रही है। दरअसल, ऊर्जा निगम के वीरभद्र स्थित 220केवी सब स्टेशन से 33केवी की लाइन के माध्यम से रायवाला के बिजलीघर को सप्लाई की जाती है। बीते सोमवार को यह लाइन सौंग नदी में बाढ़ के चलते बह गई थी, जिसमें निगम की करीब एक हजार मीटर केबिल, तीन खंभे और दो कवर्ड कंडक्टर भी बाढ़ की चपेट में आकर बह गए हैं...