वाराणसी, अप्रैल 24 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन संविदा कर्मचारी संघ (लखनऊ) की ओर से बुधवार को भिखारीपुर स्थित एमडी कार्यालय के मुख्य गेट पर सत्याग्रह किया गया। मुख्य गेट बंद कर दिये जाने से कर्मचारी कड़ी धूप में घंटों वहीं बैठे रहे। बाद में डिस्कॉम प्रबंधन ने संघ के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया। संघ के प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि आउटसोर्स कर्मचारियों का कार्य के अनुरूप अनुबंध नहीं किया गया। वेतन भुगतान में भेदभाव किया जा रहा है। मार्च 2023 में हटाए गए कर्मचारियों को अब तक वापस नहीं लिया गया। मानक से कम कर्मचारियों को तैनात कर कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्वांचल डिस्कॉम ने घायल और मृत आउटसोर्स कर्मचारियों के मुआवजा भुगतान में धांधली की है। मार्च 2023 में विद्य...