अमरोहा, मई 16 -- भाकियू शंकर पदाधिकारियों ने गुरुवार को बिजली संबंधी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर फाजलपुर बिजलीघर पर धरना-प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि विभागीय संविदा कर्मी लाइनमैन, टीजी टू व जेई उपभोक्ताओं की छोटी वीडियो क्लिप बनाकर व उन्हें डरा धमकाकर अवैध वसूली कर रहे हैं। बताया कि मीटर में तकनीकी फाल्ट आने के बाद वह जंपिंग कर रहे हैं, जिससे उपभोक्ता का बिल कई गुना ज्यादा आ रहा है। बिल संशोधन कराने के लिए उपभोक्ता कार्यालय के चक्कर काटने के लिए मजबूर हैं। नया कनेक्शन भी छह-छह महीने तक नहीं हो पाता। किसानों को अप्रैल से जून मात्र चार महीने ही सिंचाई की अधिक आवश्यकता होती है लेकिन कृषि फीडर पर आपूर्ति दो-दो घंटे काटकर दी जा रही है, जिससे फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही। सभी किसानों को 10 घंटे आपूर्ति न...