अलीगढ़, अगस्त 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रविवार को छुट्टी के दिन जहां लोग राहत की उम्मीद करते हैं, वहीं बिजली ने पूरे शहर को खूब परेशान किया। सुबह से ही अलग-अलग इलाकों में बिजली की आवाजाही बनी रही, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सबसे ज्यादा दिक्कत सासनीगेट क्षेत्र में देखी गई। यहां घंटों बिजली गुल रही। स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह नौ बजे के बाद बिजली चली गई, जो दोपहर तक नहीं आई। गर्मी में लोग बेहाल हो उठे। वहीं पंखे और कूलर बंद होने से घरों में रहना मुश्किल हो गया। ज्वालापुरी, गूलर रोड और सरसौल जैसे क्षेत्रों में भी बिजली की आंखमिचौली जारी रही। कुछ जगहों पर आधे घंटे की आपूर्ति के बाद एक-एक घंटे की कटौती होती रही। रावलटीला उपकेंद्र से जुड़ी क्षतिग्रस्त लाइन ठीक करने के दौरान क्षेत्र में आपूर्ति ठप रही। बिजली आपूर्ति प्रभावित होने ...