पूर्णिया, फरवरी 16 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। नगर पंचायत जानकीनगर के वार्ड नंबर 12 के रामनगर गांव स्थित स्व. रामकृपाल मेहता के घर में शुक्रवार की देर रात बिजली शॉर्ट सर्किट से आग गई। इसमें एक घर जलकर राख हो गया। परिजनों के द्वारा हल्ला करने पर काफी संख्या में लोग पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया। जब तक ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया तब तक एक घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया। घर में रखा सारा सामान भी जलकर नष्ट हो गया है। आग लगने की सूचना पुलिस को भी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...