बेगुसराय, सितम्बर 15 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। मेघौल पंचायत के वार्ड नं 6 एवं 7 के लिए लगाए गए विद्युत ट्रांसफर्मर के रविवार की दोपहर जल जाने से इन दोनों वार्डों में बिजली और पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। ट्रांसफर्मर जलने से जहां एक ओर इन दोनों वार्डों में पिछले कई घंटे से बिजली गुल है। वहीं, दूसरी ओर इन दोनों वार्डों में स्थित पानी टंकियों से पेयजल आपूर्ति भी नहीं हो रही है। उमस भरी गर्मी से मुहल्लावासी परेशान हैं। इन दोनों वार्डों के लोगों को रात अंधेरे में बितानी पड़ रही है। बिजली नहीं रहने से पानी टंकी से पेयजल की आपूर्ति ठप हो गईं है। इस कारण लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकने के लिए विवश हैं। बिजली विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि ट्रांसफर्मर जल जाने की सूचना विभाग को दे दी गईं है। नया ट्रांसफर्मर आते ही उसे लगवा दिया जाएगा और विद्...