बोकारो, दिसम्बर 11 -- गोमिया। भाजपा के वरीय नेता देवनारायण प्रजापति ने प्रखण्ड कार्यालय पर बुधवार को कहा कि गोमिया का दुर्भाग्य है कि 1977 से लेकर 2025 तक बिजली व पानी की समस्या से लोग त्राहिमाम हैं। समय बदला, जनप्रतिनिधि बदले पर गोमिया का मुद्दा नहीं बदला। समस्या को जल्द ही अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर रखूंगा और संबंधित विभाग को भी इसकी जानकारी दूंगा। फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सड़क पर उतरकर धारदार चरणबद्ध आंदोलन करूंगा,। इस दौरान सड़क जाम से लेकर प्रदर्शन भी होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...