बरेली, जून 17 -- फरीदपुर। अंधाधुंध अघोषित कटौती रोकने के लिए विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल ने एक्सईएन को पत्र लिखकर बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए कहा है। गर्मी शुरू होने के बाद से फरीदपुर नगर और देहात में बिजली व्यवस्था खराब चल रही थी। पूरे दिन फाल्ट होने की वजह से नगर और देहात को 8 से 10 घंटे बिजली मिल पा रही थी। वहीं साहूकारा में ओवरलोड होने की वजह से कम वोल्टेज की समस्या बनी हुई थी। लोगों ने विधायक डॉक्टर श्याम बिहारी लाल से शिकायत की। विधायक ने एक्सईएन को पत्र लिखकर फरीदपुर की खराब चल रही बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...