भभुआ, दिसम्बर 9 -- पेज चार की खबर बिजली वोर्ड ने लगाया 378006 रुपए का जुर्माना भभुआ। जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के लोहरा गांव में बिजली चोरी के मामले में मिल उपभोक्ता पर 378006 रूपए का जुर्माना लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। सहायक विद्युत अभियंता मोहम्मद इमरान अंसारी ने बताया कि मिल संचालक के द्वारा अवैध तरीके से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। जहां छापामारी कर लोहरा गांव के जयप्रकाश यादव के मिल परिसर में 6 किलोवाट के लिए विद्युत कनेक्शन लिया गया है। उसके बावजूद भी बाईपास कर अवैध तरीके से बिजली उपयोग किया जा रहा था। इस मामले में भारी राजस्व की क्षति हुई है। हि.प्र. आग लगने से महिला झुलसी,इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर भभुआ। जिले के बेलांव थाना क्षेत्र के बड़कागांव में चूल्हा पर खाना बनाने के दौरान आग लगने से एक महिला गंभीर रू...