कटिहार, अगस्त 3 -- आजमनगर, एक संवाददाता बिहार सरकार के द्वारा 125 यूनिट बिजली फ्री दिए जाने के बाद मीटर रीडिंग कमीशन पर कार्य कर रहे लोगों के परिवारों में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न होने की संभावनाओं को देखते हुए मीटर रीडिंग कमीशन पर काम कर रहे हैं लोगों ने एक आवेदन पत्र प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक निशा सिंह को समर्पित किया। एमआरसी के सभी लोगों को बिजली विभाग में समायोजन कराये जाने की मांग करते हुए लोगों ने कहा कि कई वर्षों से इस क्षेत्र में हम लोग काम कर रहे हैं। अब 125 यूनिट बिजली फ्री दिए जाने से हम लोगों को काम नहीं मिल पाएगा। जिससे परिवार भुखमरी का शिकार हो जाएगा। इस संबंध में विधायक निशा सिंह ने कहा कि यह मामला उच्च स्तरीय है। पूरे बिहार का मामला है। विधानसभा पहुंचने के बाद इस मामले को रखा जाएगा। इस पर विचार विमर्श करने के बाद...