अलीगढ़, दिसम्बर 26 -- अलीगढ़, संवाददाता। संयुक्त व्यापारी व उद्यमी संगठनों ने बिजली विभाग के कुछ अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें व्यापारियों का लगातार उत्पीड़न करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर को सासनी गेट पर एक व्यापारी के साथ हुई अभद्रता के मामले में अगर दोषी अधिकारियों के खिलाफ शीघ्र विभागीय कार्रवाई नहीं की गई, तो सभी व्यापारी एकजुट होकर आंदोलन करेंगे। इस संबंध में आगरा रोड स्थित एक होटल में संयुक्त व्यापारी व उद्यमी संगठनों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही एमएसएमई योजना और प्रदेश सरकार की औद्योगिक एवं रोजगार सृजन नीति को बिजली विभाग के कुछ अधिकारी अपने व्यवहार से बदनाम कर रहे हैं। योजनाओं के क्रियान्वयन में अनावश्यक बाधाएं उत्पन्न की जा रही हैं, जिससे व्यापार...