प्रयागराज, दिसम्बर 16 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रमेश केसरवानी की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई जिसमें व्यापारियों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की ओर से व्यापारियों को नोटिस भेजकर परेशान किया जा रहा है। उपखंड करैलाबाग एवं कल्याणी देवी के तहत व्यापारियों एवं आम उपभोक्ताओं को रिंडिग चेक करने और लोड चेक करने के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है। व्यापारियों ने करैलाबाग के एक्सईएन से मिलकर इस पर रोक लगाने की मांग की। संचालन कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष उज्वल सचदेवा ले किया। इस दौरान पवन मिश्रा, धर्मेंद्र, अनुज उपाध्याय, रोहित, केसरवानी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...