उरई, जनवरी 15 -- कोंच, संवाददाता। ब्लॉक नदीगांव के ग्राम भकरोल में बिजली विभाग ने एक विशेष कैंप का आयोजन किया। इस दौरान वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना के तहत 20 उपभोक्ताओं का पंजीकरण किया गया और कुल 35 हजार का राजस्व वसूला गया। यह कैंप एसडीओ रविंद्र कुमार और जेई अमन पाण्डेय के निर्देश पर आयोजित किया गया था।वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिजली बिलों के निपटारे के लिए चलाई जा रही है। इस योजना के तहत पुराने बकाया बिलों पर ब्याज में 100 प्रतिशत और मूलधन में 20 प्रतिशत तक की छूट मिलती है। योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता 2000 का पंजीकरण शुल्क देकर किस्तों में या एकमुश्त भुगतान कर सकते हैं। इस अवसर पर टीजी 2 सूरज प्रसाद, सुशील कुमार, तिलक कुमार, कमल, हर्ष गुप्ता, कमलेश कुमार, जीतू सिकरी, आकाश, रामकेश और चांद बाबू लाइ...