चतरा, मई 3 -- कुंदा, प्रतिनिधि। कुंदा प्रखण्ड क्षेत्र के कुंदा पंचायत अंतर्गत मेदवाडीह गांव के ढिबर टोला में लगभग एक वर्ष पूर्व बिजली ट्रांसफॉर्मर जल गया था। जिससे गांव में विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। लेकिन अब विभाग ने पहल करते हुए उक्त टोला में 25 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगा दिया है। जिससे क्षेत्र में विद्युत बहाल हो सकेगी। वही ट्रांसफार्मर लगने से क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल है। लोगों ने विभाग की इस पहल की सराहना की है। लोगो का कहना है की विभाग ने लोगों की समस्या को समझते हुए ट्रांसफार्मर लगाने का काम किया है, जिससे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...