हजारीबाग, जुलाई 31 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। गोरहर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बिजली विभाग ने ऊर्जा चोरी के रोकथाम को लेकर छापेमारी अभियान चलाया। इसमें महेश साव बंडासिंगा निवासी पर दस हजार पाच सौ की क्षतिपूर्ति राशि, शिबू साव पिता बाजे साव बंडासिंगा चौक निवासी बीस हजार दो रुपए, सोना राम मांझी पिता शिकारी मांझी बड़कीटांड़ निवासी पर आठ हजार सात सौ चालीस, दामोदर नायक पिता तिलक नायक कसियाटांड़ निवासी पर बीस हजार दो रुपए, कुंजलाल महतों पिता मथुरा महतो गोरहर निवासी पर दस हजार पांच सौ रुपए की क्षतिपूर्ति को लेकर विद्युत कनीय अभियंता अभिषेक आनंद ने गोरहर थाना में मामला दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...