गाजीपुर, जुलाई 11 -- बहादुरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर क्षेत्र में गुरुवार को बिजली विभाग ने सघन जांच चेकिंग अभियान चलाकर राजस्व वसूली कराया। अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार तिवारी के नेतृत्व में संयुक्त रूप से छह टीम बनाई गई, जिसमें नगर के अलग-अलग स्थानों पर एक-एक टीम सघन जांच किया। कई घरों में बाईपास द्वारा चोरी व कटिया डालकर बिजली चोरी पकड़ी गई, नगर में काफी हो हल्ला कई घंटे तक होता रहा। कासिमाबाद अवर अभियंता एसके सिंह ने कहा कि यह सघन जांच अभियान व राजस्व वसूली है। जिसमें आम जनमानस को हिदायत दी की मीटर से विद्युत का उपयोग करें और कमर्शियल कनेक्शनधारी घरेलू कनेक्शन अलग लेकर बिजली का उपयोग करें, बिजली बिल का समय से भुगतान करें। यह अभियान अनवरत चलता रहेगा। इस मौके पर जंगीपुर अवर अभियंता सत्यम त्रिपाठी, पारा अवर अभियंता प्रमोद यादव, कासिमाबा...