फिरोजाबाद, फरवरी 11 -- टूंडला विद्युत उपकेंद्र नगला रति क्षेत्र में उपखंड अधिकारी दुष्यंत कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चलाया। तीन लोगों के घरों में बिजली चोरी पकड़ी गयी। ज्ञात रहे विद्युत विभाग को बराबर शिकायतें मिल रही थी कि नगर के लाइनपार क्षेत्र में लोग विद्युत चोरी कर रहे हैं। शिकायत के बाद विद्युत अवर अभियंता ने गणेश चंद्र अवर अभियंता, कौशल किशोर, एवं अन्य स्टाप के साथ चेकिंग की तो उनको 18 लोग ऐसे मिले जिनका कनेक्शन कट गया है फिर भी बिजली का उपभोग कर रहे हैं। ऐसे लोगों के संयोजन को विच्छेदित किया। तीन मीटरों को बकाया के चलतेउखाड़ा गया। तीन लोगों के घरों में विद्युत चोरी पकड़ी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...