गाजीपुर, नवम्बर 15 -- गाजीपुर। बिजली वितरण खंड जंगीपुर के उपकेन्द्र पीरनगर में बिजली विभाग की टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान कई स्थानों पर विद्युत चोरी पकड़ी गई, जिस पर विभाग ने तत्काल कार्यवाही करते हुए अवैध कनेक्शनों को विच्छेदित किया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि विद्युत चोरी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही बड़े बकायेदारों से बकाया वसूली को लेकर डोर-टू-डोर अभियान भी चलाया जा रहा है। निर्धारित समय सीमा में बिल जमा न करने वालों के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि समय पर बिल जमा करें और विद्युत चोरी जैसी अवैध गतिविधियों से दूर रहें, अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...