मऊ, नवम्बर 18 -- मुहम्मदाबाद गोहना,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा लगाए गए स्मार्ट मार्ट मीटरों के उपभोक्ताओं कई माह से बिल जमा नही कर रहे थे। इसको लेकर एसडीओ कृष्ण यादव ने जांच के निर्देश दिए थे। सोमवार को बिजली विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर 178600 राजस्व जमा कराया। साथ ही बिल बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया। इससे उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा। उपखंड अधिकारी (एसडीओ) के निर्देश पर अवर अभियंता रमाकांत यादव, राजेश सोनकर, चंद्रभूषण यादव, विपिन चतुर्वेदी, जितेंद्र कुमार आदि की टीम ने संघन चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने भोलीपुर जमालपुर में लगे स्मार्ट मीटर उपभोक्ता के कनेक्शन की जांच की और उनसे विद्युत बिल भी जमा कराए गए। साथ ही बिल ऑनलाइन जमा करने की भी जानकारी दी गई। वहीं वलीदपुर अवर अभियंता रामविलास पासवान ने को सात उपभोक...