उरई, दिसम्बर 5 -- कोंच। कनासी न्याय पंचायत के ग्राम अकनीबाग और भडारी में बिजली विभाग ने एक विशेष कैंप का आयोजन किया। इस दौरान विभाग ने बकाया बिजली बिलों की वसूली करते हुए 80 हजार रुपये जमा किए। कैंप एसडीओ रविंद्र कुमार और जेई अमन पांडे के निर्देशन में लगाया गया। कैंप का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं के बिजली बिलों की जांच करना और उन्हें एकमुश्त निपटान ओटीएस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देना था। इसी क्रम में बिजली विभाग ने नदीगांव में भी एक ऐसा ही कैंप आयोजित किया, जिसमें एसडीओ रविंद्र कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर टीजी2 सूरज कुमार, सुशील, तिलक कुमार, कमल, जीतू, रामकेश, आकाश, चांद बाबू खान आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...