पीलीभीत, मार्च 20 -- मार्च माह के अंत में बिजली विभाग ने बकाया बिलों की वसूली तेज कर दी है। गुरुवार को न्यूरिया बिजली घर पर विशेष कैंप आयोजित किया गया। इसमें विभाग ने दो लाख रुपये का राजस्व जमा कराया। कैंप में उपभोक्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। बिजली विभाग ने दो लाख रुपये की राजस्व वसूली की। जबकि 5000 रुपये से अधिक बकाया रखने वाले 65 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। एसडीओ दीपक कुमार ने उपभोक्ताओं से समय पर बिजली बिल जमा करने की अपील की। ताकि निर्बाध बिजली आपूर्ति बनी रहे। अवर अभियंता संजीव कुमार ने कहा कि बकाया जमा न करने पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। इस मौके पर मुकेश कुमार, संतोष साहनी, रवि और अजीत कुमार समेत बिजली विभाग के कई कर्मी मौजूद रहे। एसडीओ दीपक कुमार और अवर अभियंता संजीव कुमार ने बिजली कर्मियों संग क्षेत्र में भ्रमण कर उपभ...