हजारीबाग, फरवरी 18 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि बिजली विभाग ने शहर के बड़ा बाजार ओपी अंतर्गत दिगबाबू तालाब कॉलोनी एरिया में बिजली चोरी रोकने छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान 31 घरों के मीटर तलाशी ली गई। जिसमें पांच लोग मीटर बायपास कर बिजली चोरी करते पकड़े गए। जिनके विरुद्ध में बड़ा बाजार ओपी में मामला दर्ज किया गया है। विभाग के सहायक अभियंता आरपी सिंह ने बताया कि बिजली चोरी करने को लेकर शौकत अली, मो अयूब, मो सलीम, अकबरी खातून, अब्दुल मतीन को आरोपी बनाया गया है। बिजली चोरी के लिए जुर्माना भी लगाया गया है। छापामारी दल में जूनियर इंजीनियर अवतेश कुमार टीम के साथ शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...