गढ़वा, जून 2 -- गढ़वा। झारखंड राज्य विद्युत विभाग गढ़वा के कार्यपालक अभियंता महेश्वर कुमार ने आम जनता के नाम पत्र जारी कर अपील किया है कि बोर्ड के निर्देशानुसार जिले के हरेक गांव में बिना कनेक्शन के अवैध तरीके से बिजली का उपयोग कर रहे लोग तत्काल बिजली का उपयोग करना बंद कर दें। अन्यथा जांच के दौरान पकड़े जाने पर विद्युत अधिनियम के तहत जेल और आर्थिक दंड के भागी होंगे। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग का कनेक्शन आसानी से दिया जा रहा है। कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...