धनबाद, फरवरी 22 -- धनबाद जिले में स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है। जरूरत के अनुसार बिजली तार विभाग की ओर से मुफ्त दिया जा रहा है। मीटर लगाने एवं तार के नाम पर कोई राशि की मांग करता है तो इसकी शिकायत आप फोन या व्हाट्सएप के माध्यम से कर सकते हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने इसके लिए धनबाद सर्किल के अधीन चारों डिवीजन के कार्यपालक अभियंता का नंबर जारी किया गया। धनबाद डिवीजन 9431135809, झरिया 9431135812, गोविंदपुर 9431135810 और निरसा डिवीजन फोन नंबर 94311358011 पर शिकायत की जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...