मुरादाबाद, फरवरी 15 -- बिजली विभाग ने तीन माह से बिजली बिल जमा न करने वाले 80 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे। पांच हजार से अधिक के बकाया बिल को लेकर विभाग ने अभियान चलाकर कार्रवाई की। एसडीओ सचिन रस्तोगी ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं पर 5000 से ऊपर का बिल है और तीन माह से बिल नहीं जमा किया है ,उन सभी के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं। शनिवार को नगर और नगर से सटे ग्रामों ग्राम सलेमपुर आदि में लगभग 80 बिजली कनेक्शन काटे गए। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि समय से अपना विद्युत बिल जमा कर दें अन्यथा योजना के अंतर्गत बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...