बांदा, जून 19 -- बांदा। संवाददाता भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक त्रिपाठी ने बुधवार को मुख्यमंत्री को संबोधित शिकायती पत्र डीएम कार्यालय में सौंपा। बताया कि जिले के जनप्रतिनिधियों ने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने और निर्बाध आपूर्ति की बात कही। अधिकारियों की लापरवाही के चलते शहरवासी भीषण गर्मी में भी बिजली कटौती और खराब व्यवस्था से परेशान हैं। विभाग खुलेआम उपभोक्ताओं का उत्पीड़न कर रहा है। ट्रांसफार्मर और तारों के भी आए दिन फाल्ट होने से काफी समस्या होती है। मांग की कि जनपद में बिजली की खराब व्यवस्था को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...