प्रयागराज, जुलाई 22 -- प्रयागराज। बिजली विभाग की ओर से लगे बिल सुधार शिविर में सोमवार को 562 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल में सुधार के लिए शिकायत की। सबसे ज्यादा मामला टैगोर टाउन में पहुंचा। यहां पर कुल 200 उपभोक्ताओं ने शिकायत की। इसके अलावा नैनी में 41, कल्याणी देवी में 72, रामबाग में 26, बमरौली में 80, मेयोहाल में 94 उपभोक्ताओं पहुंचे थे। कुल 562 शिकायतों में 232 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। वहीं इस अभियान में कुल 6949 उपभोक्ताओं ने कुल 4.35 करोड़ रुपये का बिल जमा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...