प्रयागराज, जून 6 -- प्रयागराज। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्य अभियंता वितरण, प्रयागराज क्षेत्र प्रथम के कार्यालय प्रांगण में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मेसर्स जैक्शन के प्रतिनिधियों ने भी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम की अगुवाई मुख्य अभियंता इंजीनियर राजेश कुमार ने की। उनके साथ मेसर्स जैक्शन के प्रतिनिधि भूपेंद्र उपाध्याय, अधिशाषी अभियंता (प्रशासन) ई. संजय कुमार, अधिशाषी अभियंता (तकनीकी) ई. रमेश कुमार, शिविर सहायक आशीष गुप्ता एवं क्षेत्रीय कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। अधिकारियों ने पर्यावरण संतुलन बनाए रखने हेतु नियमित रूप से पौधारोपण और उनका संरक्षण करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...