कटिहार, अगस्त 19 -- बारसोई निज प्रतिनिधि। बिजली विभाग के मानव बल अपने वेतन वृद्धि को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। मानव बल संघ के अध्यक्ष शंभू प्रसाद ने बताया कि बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रॉनिक वर्कर्स यूनियन पटना के बैनर तले मानव बलों ने एक बैठक कर आगामी 21 अगस्त से 23 अगस्त तक तीन दिवसीय हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है । उन्होंने कहा कि मानव बालों में वेतन वृद्धि सहित अपनी अन्य मांगों को रखते हुए कहा कि कम वेतन में रात दिन बारिश में अपनी जान जोखिम में डालकर बिजली पहुंचाने का काम करते हैं । बावजूद विभाग हम लोगों के साथ ना इंसाफी कर रही है। इसलिए हम लोगों हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। मानव वालों ने कहा कि इस दौरान पूर्ण रूप से बिजली सेवा बाधित रहेगी ।बैठक में अध्यक्ष शंभू प्रसाद राजभर, सचिव अक्षय कुमार साहा और ब...