प्रयागराज, अप्रैल 24 -- विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता प्रथम के रूप में राजेश कुमार ने गुरुवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले वे लखनऊ में अधीक्षण अभियंता के पद पर कार्यरत थे। राजेश कुमार नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा और लखनऊ सहित कई बड़े शहरों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। गौरतलब है कि इलाहाबाद के पूर्व मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार सिंह का तबादला कानपुर हो गया था, जिसके बाद से यह पद खाली था। तब तक इंजीनियर मुकेश बाबू कार्यकारी मुख्य अभियंता के रूप में कार्यभार संभाल रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...