कानपुर, मार्च 4 -- बिठूर। बिठूर थाना क्षेत्र के इटरा गांव में एबीसी केबल डालने का काम चल रहा है। आरडीएसएस का आफिस बनाया गया है। जहां पर केबल रखी गई थी। काम का ठेका निरंजन को मिला है। उसने बताया कि मंगलवार को कर्मचारी सेंटर पर पहुंचे तो वहां से 400 मीटर एबीसी केबल चोरी हो चुकी थी। तहरीर ठेकेदार ने बिठूर थाने की टिकरा चौकी में दी है। ठेकेदार ने गांव के कुछ शरारती लड़कों पर चोरी का आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...